यूट्यूबर अरमान मलिक की तरह उनकी दोनों बीवियां भी चर्चा में रहती हैं

इन दिनों अरमान की वाइफ पायल सबसे ज्यादा चर्चा में हैं

इसके पीछे की वजह है पायल का वेट लॉस

पायल लगभग 5 महीने पहले ही जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं

इतने कम समय में पायल ने अपना वेट इतना लूज कर लिया है कि हर कोई हैरान है

ऐसे में हर कोई पायल की वेट लॉस डाइट के बारे में जानना चाहता है

लेकिन फैंस के काफी रिक्वेस्ट के बाद जब पायल ने डाइट प्लान शेयर किया तो वो फेक था

दरअसल पायल ने बताया कि वो 6 महीने पहले से वेट लॉस डाइट को फॉलो कर रही हैं

जबकि छह महीने पहले पायल 9 महीने की प्रेग्नेंट थीं और उसके बाद उनका रसौली का ऑप्रेशन भी हुआ

ऐसे में पायल 6 महीने से कैसे वेट लॉस जर्नी में थीं, लोगों का कहना ये भी है कि किसी थेरेपी के जरिए उन्होंने वेट लॉस किया है