अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियां आखिर क्यों ट्रोल हो रही हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें

अरमान मलिक और उनकी फैमिली जितनी पॉपुलर है और जितना उन्हें प्यार मिलता है उससे ज्यादा उन्हें ट्रोल भी किया जाता है

ट्रोल होने के साथ-साथ आए दिन मलिक फैमिली को अलग-अलग वजह से रोस्ट भी किया जाता है

अरमान मलिक की दो शादियों की वजह से उनको खूब ट्रोल होना पड़ता है

इसके साथ ही अरमान मलिक की दोनों बीवियों का एक साथ प्रेग्नेंट होना लोगों को अभी भी हजम नहीं हो रहा है

मलिक फैमिली के व्लॉग में दिखाया जाने वाला कॉन्टेंट खाने से लेकर सोने तक की रूटीन को लेकर ट्रोल किया जा रहा है

डिलीवरी के लिए कृतिका अकेले गई थीं बाद में अरमान गए थे उसकी वजह से भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है

कृतिका की जब डिलीवरी होनी थी तो अरमान मलिक ने अपने व्लॉग में कहा था मैं आप लोगों के साथ कंटेक्टेड रहूंगा

इसकी वजह से भी अरमान को ट्रोल होना पड़ रहा है और कहा जा रहा है इन्होंने तो सीरियल्स को भी पीछे छोड़ दिया है

कृतिका की मम्मी संग पायल की बॉन्डिंग पर भी सवाल उठाया जा रहा है

कहा जा रहा है कोई अपनी बेटी की सौतन के साथ ऐसे कैसे प्यार से रह सकता है