अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों की वजह से हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं अरमान की तरह ही उनकी दोनों बीवियां पायल-कृतिका भी इंफ्लुएंसर्स हैं .ये तो हर कोई जानता है कि अरमान मलिक की दोनों बीवियां एक साथ प्रेग्नेंट हो गई थीं लोगों ने इस पर सवाल भी खड़े किए थे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका ने इस बात से पर्दा उठाया कृतिका ने बताया था कि पायल नेचुरली कंसीव नहीं कर पाई थीं कृतिका ने कहा कि पायल की एक ही फैलोपियन ट्यूब है ऐसे में अरमान की पहली वाइफ आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंट हुई थीं वहीं अरमान मलिक की दूसरी वाइफ ने नेचुरली कंसीव किया था अरमान मलिक की दोनों बवियों की डिलीवरी 20 दिन आगे पीछे हुई थी