यूट्यूबर अरमान मलिक और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि पहले तो उनके यहां चोरी हुई फिर पायल मलिक अस्पताल में भर्ती हुईं पायल की प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्प्लिकेशन आ गई है जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया पायल, अरमान और कृतिका हाल ही में यूट्यूबर पारस ठकराल की बहन कोमल ठकराल की शादी में गए थे जहां पर अरमान मलिक की फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई और बाकी दो कारों में तोड़-फोड़ की गई इतना ही नहीं बाकी के दो कारों में से शीशे तोड़कर लैपटॉप समेत और भी कई सामान चोरी किए गए पायल, अरमान और कृतिका का कहना है कि किसी ने जानबूझ कर उनके साथ ऐसा किया है कृतिका और पायल दोनों ही प्रेग्नेंट है इस घटना की वजह से पायल को बहुत ज्यादा स्ट्रेस हो गया स्ट्रस की वजह से पायल की तबियत बिगड़ गई और उसका इफेक्ट उनकी प्रेग्नेंसी पर भी पड़ा उसके बाद पायल मलिक को जल्द से अरमान हॉस्पिटल लेकर गए पायल अभी भी अस्पताल में हैं और अरमान काफी पेरशान हैं ऐसे में हर कोई यही दुआ कर रहा है कि पायल जल्दी से ठीक हो जाएं और उनके बच्चे भी सही-सलामत रहें