यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी वाइफ पायल के लिए 26 लाख की चैन लाए थे, जो गायब हो गया



अरमान के लाए हुए चैन को देख पायल खुश हुईं वहीं कृतिका नाराज हो गईं



अरमान से कृतिका कहती हैं कि आप दो लेकर नहीं आ सकते थे



चैन देख अरमान से कृतिका कहती हैं मुझे भी ऐसा ही चाहिए



पायल से कृतिका कहती है कि मुझे चैन पहना दे



कृतिका चैन पहन कर बाहर जाती हैं और गिरा देती हैं



पायल अपने बेटे के संग चैन ढूंढने चली जाती हैं



आप कुछ और सोचें उससे पहले बता दें कि पायल की चैन नहीं खोई



दरअसल अरमान ने एक प्रैंक किया था



अरमान तीन हजार का नकली चैन लेकर आए थे