अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं

हर कोई जानता है कि अरमान की पहली वाइफ पायल है और दूसरी कृतिका

लेकिन इस कहानी में भी अलग ही ट्विस्ट है

रिपोर्ट कि मानें तो अरमान की पहली बीवी कृतिका है

दरअसल पहले पायल के संग अरमान लिव इन में रहते थे

इस दौरान उनकी कृतिका से मुलाकात हुई थी

अरमान ने 5 हजार में शादी का सर्टिफिकेट बनवा लिया था

जब कृतिका से अरमान की मुलाकात हुई तो वो उनके प्यार में पड़ गए

अरमान और कृतिका ने शादी कर ली, लेकिन पायल से शादी नहीं हुई थी

ऐसे में पायल नहीं कृतिका हैं अरमान की पहली बीवी