अरमान मलिक अक्सर अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका की वजह से चर्चा में रहते हैं एक बार फिर से इनकी शादी और इक्वेशन पर सवाल खड़ा होता हुआ दिख रहा है अरमान, पायल और कृतिका की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं रिपोर्ट कि मानें पायल नहीं कृतिका ही अरमान की पहली बीवी है रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पायल से पहले अरमान की मुलाकात हुई थी उसके बाद पायल संग अरमान लिव इन में रहने लगे थे और वो प्रेग्नेंट हो गईं पायल और अरमान ने सनातन धर्म मंदिर से 5 हजार रुपए में सर्टिफिकेट बनवा लिया था उसके बाद जिम में कृतिका से अरमान की मुलाकात हुई थी यहीं से कृतिका और अरमान की लव स्टोरी की शुरुआत हुई अरमान ने कृतिका से ऑफिशियली शादी भी की, इसी वजह से वो ही यूट्यूबर की पहली वाइफ हैं