यूट्यूबर अरमान मलिक आज किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं
पॉपुलैरिटी के मामले में वो बॉलीवुड एक्टर्स को टक्कर देते हैं
लेकिन ये कोई नहीं जानता उन्होंने आखिर दो शादियां क्यों की?
आपको बता दें कि अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक हैं
पायल मलिक से अरमान ने लव मैरिज की थी
अरमान की दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक है
पायल और कृतिका शादी से पहले अच्छी दोस्त थीं
जिसकी वजह से कृतिका का घर पर आना जाना लगा रहता था
घर पर आने जाने के दौरान ही अरमान को एक बार फिर कृतिका से प्यार हो गया
यही कारण है कि अरमान ने प्यार के हाथों मजबूर होकर कृतिका से भी शादी कर ली