अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल मलिक कब जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी? स्लाइड्स के जरिए जानें

अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है अब पायल जुड़वां बच्चों को जन्म देंगी

कृतिका ने रोजे के दिन बेटे को जन्म दिया अब हर कोई ये जानना चाहता है कि पायल कब बच्चे को जन्म देंगी

पायल ने डिलीवरी के लिए सारी पैकिंग कर ली है

पायल ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें 22 अप्रैल की डेट दी है

22 अप्रैल बहुत ही खास दिन है, इस दिन ईद और अक्षय तृतीया दोनों ही है

पायल व्लॉग में कहती हुई नजर आईं कि डॉक्टर ने बोला है मॉर्निंग में डिलीवरी करवाएंगी

पायल ने कहा कि वो डॉक्टर से बोलेंगी कि रात में डिलीवरी करे

इसके पीछे की वजह पायल ने बताया कि इससे बच्चें रात को सो पाएंगे

पायल ने बताया जो बच्चा मॉर्निंग में जन्म लेता है वो रात भर जगता है और जो रात में जन्म लेता है वो दिनभर सोता है