यूट्यूबर अरमान मलिक ने तो पहले से ही दो शादियां कर रखी है लेकिन यूट्यूबर की अब तीसरी शादी की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है अरमान मलिक के कारनामे ने एक बार फिर से सबको हैरान करके रख दिया है जो वीडियो सामने आई है उसे देख लग रहा है कि अरमान ने तीसरी शादी कर ली है अरमान की इस हरकत से उनकी दोनों बीवियों को भी तगड़ा झटका लगा है ऐसे में अरमान की दोनों पत्नियां उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाती हुई नजर आ रही हैं आप भी अरमान के वीडियो को देख हैरान हो उससे पहले बता दें अरमान ने तीसरी शादी नहीं की है अरमान ने अपनी वाइफ पायल और कृतिका के संग ये प्रैंक किया है हालांकि जो भी हो पायल और कृतिका के पैरों तले जमीन जरूर खिसक गई थी अरमान की ऐसी हरकत देखकर तो जैसे कृतिका की जान ही निकल गई थी वहीं पति की हरकत से परेशान प्रेग्नेंट पायल की तबियत खराब होने लगी थी अरमान का ये फ्रैंक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे फैंस बेहत पसंद कर रहे हैं