यूट्यूबर अरमान मलिक ने हाल ही में अपनी दोनों पत्नियों के लिए मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया इस मौके पर अरमान मलिक की दोनों बीवियों संग जबरदस्त बॉन्ड देखने को मिली यूट्यूबर सेरेमनी के दौरान कृतिका और पायल का खास ख्याल रखते दिखे कृतिका और पायल के संग अरमान को रोमांटिक होते हुए भी देखा गया अरमान ने कृतिका और पायल के संग मेहंदी सेरेमनी ने जमकर फोटो क्लिक करवाई अरमान मलिक की दोनों पत्नियां कृतिका और पायल इस मौके पर काफी खूबसूरत लगीं कृतिका और पायल भी एक दूसरे का खास ख्याल रखते दिखे पायल और कृतिका दोनों ने इस मौके पर मिंट ग्रीन लहंगा पहना था इस आउटफिट के संग कृतिका और पायल ने पर्पल फूलों की ज्वैलरी पहनीं मेहंदी लगवाते हुए पायल और कृतिका ने खूब मस्ती की और रील्स बनाए