यूट्यूबर अरमान मलिक को उनकी वाइफ पायल मलिक ने इमरजेंसी में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया पायल ने बताया कि डॉक्टर ने अरमान के बहुत सारे टेस्ट और अल्ट्रासाउंड लिखा है अरमान को हॉस्पिटल में रूम अलॉट हो चुका है, यूट्यूबर वीडियो में काफी बीमार नजर आ रहे हैं पायल और कृतिका अस्पताल में अरमान के भर्ती होने के बाद घर वापस आ गईं कृतिका ने बताया था कि अरमान को कोल्ड एंड एफ की वजह से काफी परेशानी हो रही थी पायल ने भी बताया कि अरमान को कोल्ड एंड कफ हो गया है जिससे वो काफी डरे हुए थे पायल और कृतिका फर्नीचर दिखाती नजर आईं जो उन्होंने अपने टीम मेंबर नीतिन के लिए मंगवाया है इसी बीच अरमान का नया गाना रिलीज हुआ है पायल ने उसकी भी एक झलक दिखाई अरमान के अस्पताल में एडमिट होने के बाद से उनके फैंस काफी चिंतित हैं अरमान के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की लगातार दुआ कर रहे हैं