यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनो बीवियों का हाल ही में बेबी शावर था, इसी बीच उनकी तीसरी शादी की खबरें आ रही हैं वीडियो में अरमान की लेटेस्ट गर्लफ्रेंड को कोई और प्रपोज करता दिख रहा है अरमान जिसे देख भड़क जाते हैं और कहते हैं कल तक तो मुझसे शादी करने का वादा कर रही थी अरमान मलिक की गर्लफ्रेंड कहती है कि आपकी दो बीवियां है और ये कुंवारा है अपनी गर्लफ्रेंड महक से अरमान कहते हैं जो तेरे पीछे 1 करोड़ रुपए खर्च किए उसका क्या? महक को जिसने प्रपोज किया होता है उसकी वाइफ जमकर हंगामा करती है सभी में जमकर तू-तू मै-मैं होता हुआ दिखाई दे रहा है महक को प्रपोज करने वाले को अरमान खींच कर थप्पड़ मारते हैं दरअसल ये एक प्रैंक वीडियो है, अरमान की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है अरमान मलिक अक्सर अपनी टीम के संग प्रैंग वीडियो बनाकर फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं