सोशल मीडिया स्टार अरमान मलिक के हर व्लॉग्स का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं

हाल ही में उन्होंने अपने चैनल पर नई वीडियो पोस्ट की है

वीडियो में पायल अरमान मलिक और कृतिका को घर से बाहर निकालती दिखीं

पायल ने कहा- अच्छा तुम जाती क्यों नहीं, निकलो यहां से

दरअसल अरमान और कृतिका दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं

वहां वो अपने कुछ फैंस के साथ मुलाकात करेंगे

और साथ ही कृतिका अपने मां के घर भी जाने वाली हैं

दिल्ली जाते वक्त अरमान खुद कार चला रहे हैं

और कृतिका उनके बगल वाले सीट पर बैठी हैं

कृतिका अरमान से कहती है कि गाड़ी आराम से चलाओ, भले ही लेट पहुंचे