अरमान मलिक की जैसी लाइफ है वैसी आपने फिल्मों में देखी या सुनी होगी अरमान अपनी दो पत्नियों के साथ एक ही घर में रहते हैं यूट्यूब पर अरमान का फैमिली फिटनेस नाम से चैनल है, जिस पर वो मजेदार व्लॉग्स शेयर करते हैं अरमान मलिक के यूट्यूब पर लाखों फॉलोवर्स हैं, जो ये जानना चाहते हैं कि उन्होंने दो शादियां क्यों की? अरमान ने 2011 में पायल और 2018 में कृतिका संग शादी की थी अरमान कहते हैं कि उनकी दोनों पत्नियां उनकी दो किडनी जैसी हैं दोनों के बिना अरमान की जिंदगी चल नहीं सकती है अरमान ने कहा कि उन्हें दोनों से प्यार हो गया था इसलिए शादी कर ली अरमान कहते हैं कि उन्हें अपने किए पर कोई शर्म नहीं है अरमान के अनुसार वो अपनी दोनों पत्नियों को एक समान प्यार करते हैं