सिंगर अरमान मलिक के ट्विट पर यूट्यूबर अरमान मलिक ने पलटवार किया, स्लाइड्स के जरिए जानें क्या कहा? सिंगर अरमान मलिक ने लिखा कि यूट्यूबर को मीडिया में अरमान मलिक कहना बंद करें सिंगर ने यूट्यूबर को टारगेट करते हुए लिखा कि मेरे नाम का मिसयूज हो रहा है सुबह उठकर इस तरह का लेख पढ़ता हूं तो घिन आती है मुझे यूट्यूबर अरमान ने सिंगर को जवाब देते हुए कहा कि एक ही नाम के करोड़ों लोग हैं यूट्यूबर ने कहा कि अगर आपको ये लग रहा हो कि आपका नाम सुनकर मैंने रखा है तो आप 5 साल छोटे हैं मुझसे सबसे ज्यादा घिन आने वाली बात हमें बुरी लगी, अगर ऐसा है तो हम आपको कभी देखना नहीं चाहेंगे यूट्यूबर अरमान ने सिंगर को जवाब देते हुए कहा कि आप सिंगर इसलिए बने क्योंकि आपकी फैमिली बॉलीवुड से है यूट्यूबर ने कहा कि मैं अपनी मेहनत के दम पर इस मुकाम पर पहुंचा हूं ऐसा नहीं था कि मैं आपके सॉन्ग सुनता था, यूट्यूबर ने कहा कि मैं तो आपको पहचानता तक नहीं था यूट्यूबर ने कहा कि गांव से ही मेरा नाम अरमान और संदीप दोनों है