अरमान मलिक के व्लॉग में कृतिका हमेशा ही क्यूट और स्वीट नजर आती हैं कृतिका अपनी कोई भी बात व्लॉग में बहुत प्यार से रखती हैं अरमान और पायल तो पिछले कुछ दिनों से लोगों के निशाने पर हैं ही अब कृतिका को लेकर भी नई-नई बातें सामने आ रही हैं यूट्यूबर विवेक चौधरी ने हाल ही में कहा कि आपकी दो शादियों के बारे में लोगों को पता है लेकिन आपकी वाली की शादी के बारे में नहीं पता है जबसे ये बात सामने आई है तबसे लोगों ने कृतिका को टारगेट करना शुरू कर दिया है रिपोर्ट कि मानें तो कृतिका मलिक की भी दूसरी शादी हो चुकी है यूजर्स का कहना है कि बिना किसी परेशानी के कोई भी लड़की एक बच्चे के बाप से शादी नहीं करेगी यूजर्स का कहना है कि कृतिका सुंदर हैं और स्टाइलिश हैं उन्हें तो कोई और भी लड़का मिल सकता था फिर अरमान से ही शादी क्यों अब इन सब बातों में कितनी सच्चाई है इसका जवाब तो मलिक फैमिली ही दे सकती है