अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक ने बेटी को जन्म दिया है, स्लाइड्स के जरिए जानें सच्चाई अरमान मलिक की दोनों वाइफ कृतिका और पायल की प्रेग्नेंसी पिछले काफी वक्त से चर्चा में है कृतिका की अचानक तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया हालांकि कृतिका की कंडीशन में सुधार हुई और वो घर वापस आ गईं इसी दौरान अरमान मलिक के दिमाग में एक प्रैंक आया अरमान मलिक ने ये प्रैंक कृतिका की मां के संग किया कृतिका की मां को फोन कर अरमान ने कहा कि वो बेबी गर्ल की नानी बन गई हैं कृतिका की मां इस खुशखबरी को सुनने के बाद इमोशनल हो गईं कृतिका और पायल ने भी अरमान के इस प्रैंक में उनका साथ दिया कृतिका बेशक अभी मां नहीं बनी हैं, लेकिन जल्द ही वो बच्चे को जन्म देने वाली हैं