यूट्यूब की दुनिया में अरमान मलिक स्टार बन चुके हैं अरमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं यूट्यूबर की दोनों पत्नियों ने अप्रैल में तीन बच्चों को जन्म दिया था अब खबर ये है कि अरमान मलिक की दूसरी वाइफ फिर प्रेग्नेंट हैं कृतिका ने खुद लेटेस्ट व्लॉग में इस बात का खुलासा किया है कृतिका ने कहा-आप सबके लिए गुड न्यूज है, समझ नहीं आ रहा कैसे बताऊं कृतिका ने कहा- मैं दोबारा मां बनने जा रही हूं, प्रेग्नेंट हूं पायल ने उसके बाद इस बारे में अरमान को बताया कृतिका को घरवालों ने कहा- कम से कम जैद को तो 6 महीने का हो जाने देती कृतिका का बेटा जैद अभी महज 5 महीने का ही है