अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें उनकी नेटवर्थ कृतिका मलिक का जन्म 1994 में 20 मार्च को हुआ था पति अरमान मलिक की तरह ही कृतिका सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं इंस्टाग्राम पर कृतिका मलिक के 5.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं कृतिका के इंस्टाग्राम रील्स को 76 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं कृतिका कई सारे ब्रॉन्ड से जुड़ी हुई हैं रिपोर्ट कि मानें कृतिका महीने में 1.5-2 लाख की कमाई कर लेती हैं रिपोर्ट कि मानें तो कृतिका की नेटवर्थ 7 से 10 करोड़ के बीच है रिपोर्ट के अनुसार कृतिका ने 2018 में अरमान मलिक से शादी की थी अरमान से शादी से पहले कृतिका और पायल बेस्ट फ्रेंड थे