यूट्यूबर अरमान मलिक के घर में बेबी शावर का जश्न शुरू हो चुका है, इसी बीच उन्होंने अपनी बीवियों को थप्पड़ मारा, जानें क्यों



जश्न की शुरुआत से पहले कृतिका मलिक और पायल मलिक को लड़ाई करते देखा गया



दोनों की लड़ाई के बीच कृतिका की मां और मासी वहां पहुंच जाते है



कृतिका और पायल को आपस में लड़ते देख उनकी मां कहती हैं कि तुम्हारे यहां आना ही बेकार है



कृतिका की मां अरमान से कहती हैं कि दोनों में तमीज नहीं है लड़ी जा रही हैं



अरमान कहते हैं कि ये गिफ्ट नीचे फेंका हुआ है और उसे उठा लेते हैं



अरमान वीडियो में कृतिका पर भड़कते हुए नजर आते हैं



अरमान गुस्से में अपने दोनों बीवियों को थप्पड़ जड़ देते हैं



अरमान अपनी सास से भी दोनों को मारने के लिए कहते हैं वो मना कर देती हैं



अरमान ने सच में कृतिका और पायल को थप्पड़ नहीं मारा, ये प्रैंक वीडियो था