हाल ही में यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर न्यू व्लॉग शेयर किया है

इस व्लॉग में उन्होंने ऐसी खबर दी कि फैंस काफी परेशान हो गए

अरमान ने वीडियो शूट करते हुए बताया कि उनके बेटे जैद की तबीयत फिर खराब हो गई है

अरमान की वाइफ कृतिका ने बताया कि ऑपरेशन के बाद जैद को दस्त हो रहे हैं

इसके साथ ही वह लगातार रोए जा रहा है

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही जैद का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ है

और वह कई दिनों तक हॉस्पिटल में एडमिट था

एक बार फिर जैद की हालत इतनी खराब हो गई कि उसे हॉस्पिटल ले जाने की नौबत आ गई

लेकिन रोते-रोते जैद सो गया और डॉक्टर ने उसे ओआरएस घोल पिलाने की सलाह दी

अरमान ने ये भी बताया कि कुछ दिनों से उनका बेटा काफी कमजोर हो गया है