अरमान मलिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए

अरमान ने इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन के बारे में बात की

अरमान मलिक ने बताया कि वो हरियाणा के रहने वाले हैं

अरमान ने बताया कि उनका स्कूल जाने का मन नहीं होता था

जब उनके घर वाले उन्हें स्कूल भेजा करते थे तो वो खेलने कूदने चले जाते थे

अरमान ने बताया कि वो निकलते स्कूल के वक्त पर ही थे घर से और वापस भी वक्त पर आते थे

जिससे घरवालों को ऐसा महसूस हो कि मैं स्कूल जाता हूं

एक बार अरमान के पड़ोस में रहने वाली लड़की ने इस बात को नोट किया

लड़की ने अपनी मां को अरमान के बारे में बताया

अरमान ने कहा कि उन आंटी ने पता लगाया कि मैं कहां रहता हूं और घर पर मेरी शिकायत की

इस दौरान अरमान के पिता ने उनकी जमकर पिटाई की थी

साथ ही अरमान के पिता ने उनसे 8 साल तक मजदूरी भी करवाई