यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों बीवियां कृतिका मलिक और पायल मलिक प्रेग्नेंट हैं

अरमान के घर जल्द ही एक नहीं तीन नन्हें मेहमान आने वाले हैं

लेटेस्ट व्लॉग में अरमान ने पायल और कृतिका की डिलीवरी डेट का खुलासा किया है

खास बात ये है कि इस बार पायल एक साथ जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं

अरमान ने बताया कि उनकी दूसरी पत्नी कृतिका की डिलीवरी 13 अप्रैल को होगी

वहीं पहली पत्नी पायल मलिक को डॉक्टर्स ने 15 मई की तारीख दी है

इस तरह अरमान एक साथ 3 बच्चों के बाप बनने वाले वाले हैं

बता दें कि अरमान मलिक की तरह उनकी दोनों पत्नियां भी कंटेंट क्रिएटर हैं

एक्टर के पास पहली पत्नी पायल से एक बेटा भी है

सोशल मीडिया पर इस हैप्पी फैमिली के वीडियोज जमकर वायरल होते हैं