अरमान मलिक के चैनल फैमिली फिटनेस को यूट्यूब से डायमंड बटन मिला है डायमंड बटन मिलने पर व्लॉग शेयर करते हुए पायल मलिक ने कहा जब हम बार्बी वुमन बने तो लोगों ने हमारे मोटापे को लेकर मजाक बनाया लेकिन हम दोनों को इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ता है आगे पायल बताती हैं कि इसका पूरा क्रेडिट अरमान मलिक को जाता है डायमंड बटन मिलने के बाद भी पायल सेलिब्रेशन करने से मना कर देती हैं पायल कहती हैं चीकू के पापा के आने पर ही डायमंड प्ले बटन का सेलिब्रेशन होगा वहीं, कृतिका अरमान को वीडियो कॉल करके डॉयमंड बटन दिखाती हैं डायमंड बटन पाकर अरमान का पूरा परिवार खुशी से झूम जाता है अरमान की दोनों पत्नियां यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए हर अपडेट शेयर करती हैं