अरमान मलिक की प्रेग्नेंट वाइफ का भूकंप की वजह से बुरा हाल हो गया था, वो चिल्लाने लगी थीं यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपने व्लॉग में अपनी वाइफ पायल मलिक की कंडीशन को दिखाया दरअसल भूकंप की वजह से प्रेग्नेंट पायल मलिक काफी परेशान हो गई थीं और टेंशन में आ गई थीं पायल मलिक की ड्यू डेट अब करीब आ रही है ऐसे में भूकंप के झटकों को वो सहन नहीं कर पाईं और चिल्लाने लगीं इस दौरान पायल को अरमान और कृतिका ने समझाते हुए कहा कि परेशान मत हो, कुछ नहीं होगा भूकंप से डरी पायल को अरमान मलिक ने खूब पैंपर भी किया पायल मलिक ने कहा कि उन्होंने कभी इतना गंदा भूकंप नहीं देखा है पायल और कृतिका के चिल्लाने पर अरमान को महसूस हुआ था कि जैसे घर में कोई चूहा घूस गया हो अरमान इस दौरान पायल का हाथ पकड़े घर से बाहर आए पायल और कृतिका के अलावा यूट्यूबर का पूरा स्टॉफ भी भूकंप के दौरान घर से बाहर आ गया था