यूट्यूबर अरमान मलिक की वाइफ पायल ने हाल ही में कहा कि दो शादियां नहीं करनी चाहिए



दरअसल अरमान मलिक की दो शादियां सुर्खियों में छाई रहती हैं



पायल ने कहा कि अरमान जी के फैंस उनकी दो शादियों से इंस्पॉयर्ड ना हों



ऐसा ना सोंचे कि अरमान ने दो शादियां की है तो हम भी कर लेते हैं



पायल ने कहा कि दो शादियों में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है



पायल ने ये भी कहा कि अब हम ठीक हैं लेकिन कुछ वक्त पहले तक बहुत परेशानियां झेली हैं



पायल ने ये भी बताया कि मैं और कृतिका आपस में अच्छे से रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं की हर कोई ऐसे रह पाए



पायल ने कहा कि अगर आप दो शादियां करेंगे अपकी बीवियों में नहीं बनी तो क्या करेंगे



मालूम हो अरमान मलिक ने पायल से पहली शादी की थी



अरमान और पायल का एक बेटा है जिसका नाम चिरायू है