यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों बीवियों पायल और कृतिका की गोदभराई हुई जिसमें दोनों बला की खूबसूरत लगीं



कृतिका और पायल ने इस दौरान लाइट पिंक कलर का हैवी लहंगा पहना था



कृतिका और पायल के बेबी शॉवर के लुक को कियारा आडवाणी के वेडिंग लुक से इंस्पॉयर बताया जा रहा है



कृतिका और पायल ने नेकपीस भी कियारा आडवाणी के लुक को कॉपी करते हुए ही पहना है



बेबी शॉवर फंक्शन में पायल और कृतिका ने जमकर मस्ती की



फैमिली और दोस्तों संग मलिक परिवार का मस्तमौला अंदाज देखने को मिला



कृतिका, पायल और अरमान मलिक तीनों की बेबी शॉवर में शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली



कृतिका और पायल के बेबी शॉवर में कई पॉपुलर यूट्यूबर भी शामिल हुए थे



कृतिका और पायल ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए जमकर रील्स बनाए



कृतिका, पायल और अरमान ने दोस्तों संग फंक्शन में जमकर पोज दिए