दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में भुवन बाम ने नया बंगला खरीदा है इस नए आशियाने की कीमत 11 करोड़ रुपये बताई गई है भुवन बाम ने अपने नए आशियाने के लिए 77 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क चुकाया है प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री बीते साल 7 अगस्त को कराई गई थी इस बंगले का लैंड एरिया 1937 स्कॉयर फुट है और कुल एरिया 2233 स्कॉयर फुट है भुवन बाम आज देश के सबसे अमीर यूट्यूबरों में से एक हैं वह अपनी कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते हैं भुवन बाम के पास पहले से ही एक आलीशान घर है वह अब अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं भुवन बाम के फैंस उनके नए घर के लिए काफी उत्साहित हैं