नीतू बिष्ट और लखन रावत यूट्यूब के टॉप क्रिएटर्स में से एक हैं इन दिनों लखन और नीतू अपनी फैमिली की वजह से चर्चा में हैं लखनीत के नाम से मशहूर इस कपल के रिश्ते अब घरवालों संग बिगड़ रहे हैं दरअसल नीतू की सास भम्मू अब उन्हें नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं कई व्लॉग में देखा गया है कि नीतू को भम्मू इग्नोर करती नजर आईं इतना ही नहीं भम्मू तो नीतू के संस्कारों और परवरिश पर भी सवाल खड़ा कर चुकी हैं भम्मू अब सिर्फ अपनी छोटी बहू की तारीफ करती हैं और नीतू को इंपोर्टेंस नहीं देती हैं वहीं नीतू और लखन अक्सर सब कुछ ठीक करने की कोशिश करते दिखते हैं यहां तक कि लखनीत ने अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है लेकिन अपने व्यवहार की वजह से भम्मू काफी ट्रोल हो रही हैं