एपिसोड की शुरुआत में विद्या अरमान से रूही को वापिस लाने को कहेगी

वहीं बड़ी मां रूही के लिए एक पूजा रखवाएंगी

जहां मंदिर में सुबह उसे अभिरा मिल जाएगी

अभिरा से पूजा का सामान गिरने पर बड़ी मां उससे नाराज हो जाएंगी

और खींचा-तानी में उसकी फाइल आग में जल जाएगी

जली हुई फाइल के कारण अभिरा को एग्जाम लिखने नहीं दिया जाएगा

और इंटर्नशिप में नहीं पहुंच पाने के कारण उसकी जगह चारु ले लेगी

घर पहुंचते ही अरमान के पूछने पर अभिरा गुस्से में उसे सब बता देगी

प्रोमो में अभिरा अरमान-रूही को गले लगते देख उदास हो जाएगी

और ऐसे में अपने अंदर पनपी जलन को देख कंफ्यूज हो जाएगी