ये रिश्ता... में अभिमन्यु-अक्षरा की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आयी रियल लाइफ में भी हर्षद और प्रणाली को अक्सर साथ स्पॉट किया गया था ऐसे में उनके रियल लाइफ डेटिंग रूमर्स और स्ट्रांग हो गए थे अभी दोबारा हर्षद चोपड़ा को अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड प्रणाली के साथ देखा गया दोनों को साथ देख फैंस उनके रिलेशनशिप में होने का अनुमान लगा रहे हैं हालांकि ये फोटोज उनकी डांस प्रैक्टिस के बाद की हैं हर्षद-प्रणाली जल्द ही एक अवार्ड फंक्शन में साथ परफॉर्म करते नजर आएंगे फैंस उनकी उस परफॉरमेंस के लिए अभी से ही काफी एक्ससाइटेड हैं डेटिंग रूमर्स को हर्षद प्रणाली ने हमेशा से ही खारिज किया है प्रणाली ने तो इंटरव्यू में हर्षद को एक काफी सपोर्टिव और अच्छा फ्रेंड बताया है