मोहसिन खान ये रिश्ता में कार्तिक का रोल निभा कर खूब फेमस हुए थे कार्तिक और नायरा की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद भी किया अब कार्तिक यानि मोहसिन एक नए शो जब मिला तू में नजर आएंगे इसमें मोहसिन एक रॉकस्टार का रोल प्ले करेंगे जिसके लिए उन्होंने तगड़ा बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी किया है मोह्सिन ने ई टाइम्स को बताया कि उन्होंने 23 किलो वजन घटाया है उन्होंने कहा कि ये रिश्ता में उन्होंने एक क्यूट लड़के का रोल निभाया था तो उन्होंने इतना ध्यान कभी बॉडी पर दिया नहीं पर अब इस रोल के लिए उन्होंने अपनी डाइट का स्पेशल ध्यान रखा मोहसिन का ये ट्रांसफॉर्मेशन उनके फैंस को बेहद पसंद आया