एपिसोड की शुरुआत में घरवाले अभिरा को डांट लगाएंगे

और वहीं बड़े पापा सबको अभिरा की फाइल जलाने के लिए गुस्सा करेंगे

अरमान वीडियो कॉल कर के सब को गुस्सा करेगा

जिसपर रूही अरमान से तेज आवाज में बात कर के फोन काट देगी

वहीं परेशान अभिरा को अरमान हार ना मानने की सलाह देगा

और अपना असाइनमेंट दोबारा पूरा करने को कहेगा

रूही अरमान के इस बर्ताव से परेशान हो जाएगी

कॉलेज में अभिरा अपने टीचर को मनाने की कोशिश करेगी

जिसपर टीचर उसे कॉलेज से ससपेंड करने की धमकी दे देंगी

उसी वक्त अरमान आ जाएगा और अभिरा की मदद करेगा