एपिसोड की शुरुआत में रूही अरमान का वेट करती नजर आएगी

रूही चाहती है कि अरमान उसे आकर घर ले जाए

और अरमान लेने पहुंच भी जाता है

लेकिन अभिरा की तबियत खराब होने के चलते वापिस चला जाता है

रूही को परेशान देख बड़ी मम्मा उसे अरमान से दूर रहने को कहती है

और अभिरा और अरमान के बीच में ना पड़ने को कहती हैं

वहीं अभिरा से पता चलता है कि युवराज जेल से छूट गया है

हालांकि, अरमान दोबारा से युवराज को जेल भिजवाना चाहता है

वहीं रूही बड़े पापा के अकाउंट से 50 लाख का फ्रॉड देख कर चौंक जाती है

जहां उसे बड़ी मम्मा अभिर और बड़े पापा की मुलाकात के बारे में बताती हैं