आरोही से लेकर सीरत तक टीवी की ये बहनें जीजा जी पर डालती हैं डोरे ये हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है की आरोही शो में अक्षरा के पति अभिमन्यु पर आरोही की नजर रही आरोही अक्षरा और अभि को अलग कराकर ही मानी इमली की चीनी ने भी पति को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिशें कीं Kumkum Bhagya की रिया ने भी बहन प्राची के प्यार को हथियाने की कोशिश की सावी की सवारी में सोनम अपने जीजा जी से ही प्यार कर बैठी उडारियां शो की जैस्मिन का दिल भी अपने जीजा पर आ गया था इमली की मालिनी को इमली का पति पसंद आ गया तेरी मेरी डोरियां की सीरत को बहन साहिबा का पति अंगद पसंद आ गया है