एपिसोड की शुरुआत में कृष रोते हुए सारी टॉफी खाएगा

वहीं अभिरा ऑफिस के लिए निकलेगी, जहां दादी सा उसे टोक देंगी

वे जाने से पहले अभिरा को सबके लिए नाश्ता बनाने को बोलेंगी

और सबके सामने अभिरा के लिए एक शर्त भी रखेंगी

वे कहेंगी कि बाहर जाने से पहले अभिरा घर के सारे काम कर के जाए

दादी सा की बात मानकर अभिरा सबके लिए 5 मिनट में नाश्ता बनाएगी

रास्ते में लेट हो रही अभिरा खुद ऑटो चला कर अरमान को टिफिन देने जाएगी

जहां गलती से अरमान के इंक में सने हाथ अभिरा के कपड़ों पर लग जायेंगे

ऑफिस में अभिरा पहुंचते ही लेट होने के लिए बॉस से डांट खायेगी

वहीं बड़े पापा मैनेजर को अभिर का नंबर देने के लिए 10 लाख ऑफर करेंगे