युजवेंद्र चहल और धनश्री चहल पॉवर कपल माने जाते हैं फैंस दोनों के क्यूट बॉन्ड को खूब पंसद करते हैं, हम आपको दोनों की लव स्टोरी बता रहे हैं धनश्री एक डांसर हैं, युजवेंद्र धनश्री से डांस सीखने जाते थे और दिल दे बैठे दोनों डांस क्लास के बाद डेट पर जाने लगे साल 2020 में लॉकडाउन लगा तो दोनों वर्चुअली मुलाकात करते थे डेट के दौरान युजवेंद्र ने धनश्री को शादी के लिए प्रपोज कर दिया धनश्री ने भी हां कह दी साल 2020 के आखिर में दोनों ने शादी की कपल हनीमून मनाने दुबई गया था फैंस कपल पर खूब प्यार लुटाते हैं क्यूट कपल के बारे में आपकी क्या राय है