कई एक्टर ऐसे हैं जिन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने पर उन्होंने अपना फोकस खो दिया एक ऐसा ही एक्टर टीवी इंडस्ट्री में है, जो काम नहीं मिलने पर फिलहाल कमबैक के इंतजार में हैं फना टशन ए इश्क और इश्क में मरजावां जैसे सीरियल में काम कर चुके जैन इमाम भी उन्हीं में से एक हैं जैन इमाम ने इश्क में मरजावां सीरियल में काम किया था 2022 में ये शो ऑफ एयर हो गया था उसके बाद से ही जैन इमाम काम की तलाश में थे ऐसे में उनके लिए यह वक्त बहुत स्ट्रगल भरा रहा जैन ने TOI से बातचीत में कहा कि एक्टर के लिए खाली बैठना बहुत मुश्किल भरा होता है आगे जैन ने कहा कि मैं रोज वर्कआउट कर पा रहा था खाली बैठने से मेरा फोकस छूट गया था और ज्यादा खाने से मेरा वजन बढ़ गया