जायरा वसीम ने दंगल से अपने करियर की शुरुआत की थी 2019 में एक्ट्रेस ने अपना फिल्मी करियर छोड़ने का फैसला किया सना खान ने साल 2020 में ग्लैमर वर्ल्ड को गुडबाय कहा था इसी साल उन्होंने बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैयद से शादी रचाई थी सोफिया हयात साल 2016 में बिग बॉस की फेमस कंटेस्टेंट रहीं हैं सोफिया ने ग्लैमर छोड़ अध्यात्म को अपना लिया है और वो नन बन गईं हैं अनु अग्रवाल ने साल 1990 में आशिकी से रातोंरात स्टारडम हासिल किया था एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह अध्यात्म को अपना लिया सहर अफशा तमिल और भोजपुरी फिल्म की फेमस एक्ट्रेस थी हालांकि इन्होंने भी इस्लाम धर्म के लिए एक्टिंग से अलविदा कह दिया