आबे जमजम को लेकर बताई जाती है बड़ी ही चमत्कारी कहानी मान्यता के अनुसार इब्राहीम ने अपने बेटे ईस्माइल और पत्नी को रेगिस्तान में छोड़ दिया वहां ईस्माइल को अचानक प्यास लगी, लेकिन दूर-दूर तक कोई पानी नहीं था स्माइल को इतनी जोर से प्यास लगी कि वह जमीन पर अपनी एड़ियां रगड़ने लगा इसके बाद जिब्रील ने वहां अपना 'पर' मारा तभी वहां से झरना बहने लगा, जो कभी नहीं रुका मान्यता के अनुसार यह पानी सिर्फ हाजियों के लिए है इसे जमजम का कुआं भी कहा जाता है हर साल लाखों हज यात्री इस कुएं के पानी को अपने साथ ले जाते हैं रमजान के समय इसकी गुणवत्ता की जांच भी होती है इस इलाके में आज भी पानी महंगा है और पेट्रोल सस्ता है