विक्की कौशल बॉलीवुड के स्टाइलिश एक्टर्स में से एक हैं
इन दिनों वो फिल्म जरा हटके जरा बचके की वजह से चर्चा में बने हुए हैं
इसी बीच एक्टर बांद्रा के हकीम अलीम सैलून से निकलते वक्त स्पॉट हुए है
इस दौरान एक्टर बेहद कूल और स्टाइल अंदाज में नजर आए
लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रे कलर में हुडी और ब्लैक जींस पहना हुआ है
दरअसल एक्टर हकीम अलीम के सैलून में न्यू हेयरकट कराने गए हुए थे
एक्टर का न्यू हेयरकट बेहद कूल हैं
इस तस्वीर में एक्टर ने कार में बैठते वक्त अपने हेयर स्टाइल को फ्लॉन्ट किया
एक्टर का किलर स्टाइल उनके लुक में चार चांद लगा रहा है
वीडियो में विक्की कौशल किक्रेट खेलते नजर आ रहे हैं