इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीवी शो श्श्श्श कोई है का आता है 90 के दशक का ये टीवी शो अपने नाम से ही लोगों को डरा देता था इस लिस्ट में दूसरा नाम टीवी शो जी हॉरर शो का आता है शो ने भी लोगों को खूब डराया और डर की बदौलत ही खूब टीआरपी बटोरी थीं इस लिस्ट में टीवी शो अचानक 37 साल बाद का भी नाम शामिल है इस शो की कहानी गहोटा नाम के एक छोटे से शहर के इर्द-गिर्द घूमती थी इस लिस्ट में टीवी शो आहट का भी नाम शामिल है आहट के नाम के साथ-साथ इस शो को इसके साउंड ट्रैक ने भी डरावना बना दिया था टीवी शो सैटरडे सस्पेंस का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है ये शो पहली बार साल 1997 में जी टीवी पर आया था