जोधा अकबर शो में अनारकली बन हिना परमार ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की हालांकि जोधा अकबर की ये अनारकली अब काफी बदल चुकी हैं हिना अब बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश हो चुकी हैं जोधा अकबर के बाद हिना को कई टीवी शोज में देखा गया हिना ने हार जीत शो के जरिए करियर की शुरुआत की थी उसके बाद उन्हें मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, पुनर विवाह और इत्ती सी खुशी शो में देखा गया जोधा अकबर के बाद उन्हें भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप में देखा गया इस शो में हिना ने फूल बाई राठौर की भूमिका निभाई ये दोनों रोल हिना के करियर में गेमचेंजर साबित हुआ हिना यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी खासा एक्टिव रहती हैं