अकबर बन रजत टोकस ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की

रजत के प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही

रजत ने अपनी लव लाइफ और शादी को लेकर खूब सुर्खियां बोटरी

रजत ने 2015 में थिएटर आर्टिस्ट सृष्टि नय्यर संग शादी की थी

रजत ने सष्टि संग शाही अंदाज में सात फेरे लिए थे

रजत ने उदयपुर के एक महल को शादी के लिए चार दिनों के लिए बुक किया था

रजत की शाही शादी उस वक्त काफी चर्चा में रही थी

लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि रजत और सृष्टि के बीच सबकुछ ठीक नहीं है

क्योंकि रजत ने अपने इंस्टा से शादी की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी है

हालांकि रजत ने ऑफिशियल तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा है