श्रद्धा आर्या कुंडली भाग्य में प्रीता बन खूब चर्चा में रहती हैं हाल ही में श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है वीडियो में श्रद्धा आर्या से कैब ड्राइवर खास रिक्वेस्ट करता दिख रहा है ड्राइवर ने कहा- प्रीता दीदी आप सिर्फ रोती रहती हैं, एक एपिसोड में हम आपको हंसते देखना चाहते हैं कैब ड्राइवर के इस रिक्वेस्ट को सुन श्रद्धा हैरान रह गईं कैब ड्राइवर ने कहा-सच में आप हर एपिसोड में रोती हैं कैब ड्राइव की बात सुनकर श्रद्धा हंसने लगती हैं श्रद्धा ने कहा कि वो मेकर्स से इस बारे में बात करेंगी श्रद्धा ने वीडियो को शेयर करते हुए एकता कपूर को भी टैग किया 6 साल से प्रसारित हो रहा कुंडली भाग्य आज भी लोगों का फेवरेट है