जोया अख्तर के निर्देशन में बनी द आर्चीज 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

इस फिल्म में सुहाना खान के साथ खुशी कपूर और अगस्तय नंदा भी हैं

द आर्चीज की कास्ट में सबसे ज्यादा चर्चा शाहरुख की लाडली को लेकर हो रही है

जी हां हम बात कर रहे हैं सुहाना खान की

इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि जोया ने आखिर सुहाना को क्यों कास्ट किया

आजतक से बातचीत में जोया ने इसका जवाब दिया और कही ये बड़ी बात

जवाब देते हुए जोया बोलीं कि सुहाना इस रोल के लिए बेहद सूटेबल हैं

जोया ने आगे कहा क्योंकि मैने उनकी ऑडिशन ली थी

जोया कहती हैं मैं फिल्म मेकर हूं, मेरी जॉब है मेरी फिल्म के लिए बेस्ट करना

फिर जोया बोलती हैं की ये स्टार किड्स हैं? नहीं, वो खुद को कभी ऐसा नहीं बुलाते हैं, आप लोग बुलाते हैं

आगे फिल्म मेकर कहती हैं की वो सिर्फ एक्टर्स हैं