एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी को कौन नहीं जानता



उन्होंने अपने एक्टिंग के दमकर अलग पहचान बनाई है



इन दिनों शहाना ज्विगाटो को लेकर चर्चा में हैं



फिल्म में शहाना कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभा रही हैं



इसके अलावा शहाना अपनी ख़ूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं



वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं



शहाना ने यूं होता तो क्या होता से अपने करियर की शुरुआत की थी



इसके बाद शहाना गोस्वामी हनीमून ट्रेवल, रुबरू, रॉक ऑन जैसी कई फिल्मों में नजर आईं



उन्होंने कई फिल्में में अपने अलग किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई



अब वह फिल्मों और वेब सीरीज में सपोर्टिंग किरदार करती नजर आती है