ज्वालामुखी के लावे ने 80 से ज्यादा घरों को किया तबाह
यूएस भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि किलाउआ ज्वालामुखी का लावा 5.5 वर्ग मील के दायरे में फैल गया है, यह न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क से चार गुना बड़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि हवाई में किलाउआ ज्वालामुखी के फटने के बाद चार सप्ताह से बह रहे लावा से 80 से ज्यादा घर नष्ट हो गए हैं. हावई सिविल डिफेंस के प्रवक्ता टैलमेड मैंगो ने कहा कि ज्वालामुखी से निकल रहे लावा की चपेट में आकर कम से कम 87 घर नष्ट होने की खबर है.
हावई के ज्वालामुखी में पहला विस्फोट होने के चार सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन उसमें से अभी भी लावा निकलकर बह रहा है.
सीएनएन ने नागरिक रक्षा एजेंसी के हवाले से बताया कि घरों को नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद गुरुवार रात को बढ़ते लावा विस्फोट के बीच लीलानी एस्टेट्स सबडिविजन के एक हिस्से को खाली करने के आदेश जारी किए गए.
स्थानीय निवासियों को शुक्रवार दोपहर तक घरों को खाली कर देने की सलाह दी गई. इमरजेंसी सर्विस की समय सीमा बीतने के बाद खाली कराए गए इलाकों से किसी को बचाने की कोई योजना नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -