8 सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद मातम में डूबा श्रीलंका, पीएम मोदी ने जताया दुख

श्रीलंका में 8वां बम धमाका हुआ है. सुबह 9 बजे सिलसिलेवार 7 धमाके हुए थे जिनमें 207 से ज्यादा मौतें हुई हैं. 450 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. ये धमाके ईसाइयों के त्योहार ईस्टर के मौके पर हुए हैं. सरकार ने रात का कर्फ्यू लागू कर दिया है.

ABP News Bureau Last Updated: 21 Apr 2019 08:33 PM
श्रीलंका में हमले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से बात की. उन्होंने कहा, ''हमले हमारे देश और पूरी दुनिया में आतंकवाद द्वारा पूरी मानवता के लिए पेश की गई सबसे गंभीर चुनौती की याद दिलाते हैं.'' रूस, ब्रिटेन, अमेरिका, यरूशलम, पाकिस्तान ने कायरतापूर्ण हमले की निंदा की है. पोप फ्रांसिस ने श्रीलंका में ईसाइयों को निशाना बनाकर किये गये हमले के बीच इस साल ईस्टर पर प्रार्थना की.
श्रीलंका हमले में मरने वालों की संख्या 207 पहुंच गई है. अब तक किसी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं है. पुलिस ने अब तक इस मामले में 7 संदिग्धों को पकड़ा है.
श्रीलंका में सुबह 9 बजे जारी सिलसिलेवार धमाकों का सिलसिला अभी भी जारी है. कुछ मिनटों पहले 8वां धमाका हुआ. सरकार ने कोलंबो शहर में रात का कर्फ्यू लगाने का एलान किया है.
श्रीलंका में सातवां बम धमाका हुआ है. पुलिस का कहना है कि ताजा धमाके में दो लोग मारे गए हैं. सुबह 9 बजे सिलसिलेवार 6 धमाके हुए थे जिनमें 187 से ज्यादा मौतें हुई हैं. 300 ज्यादा लोग जख्मी हैं.
साल से सबसे बड़े आतंकी हमले में मौतों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इन बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 180 के पार पहुंच गई है. वहीं घायलों की संख्या भी 500 से ज्यादा हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार धमाकों की निंदा करते हुए कहा कि ‘‘श्रीलंका में हुए भयावह विस्फोटों की निंदा करता हूं. हमारे क्षेत्र में इस प्रकार की बर्बरता के लिए कोई स्थान नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि भारत एकजुटता से श्रीलंका के लोगों के साथ है. मोदी ने कहा, ‘‘मारे गए लोगों के परिजन के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं तथा घायलों के लिए हमारी प्रार्थनाएं हैं.’’



फरवरी 2018 में भारत आए श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस, एडमिरल आर सी विजेगुनारतने ने इंडो-पैसेफिक डायलॉग में दावा किया था कि श्रीलंका दुनिया का एक मात्र‌ ऐसा देश है, जिसने आतंकवाद को पूरी तरह से अपनी धरती से उखाड़ पाने में कामयाबी पाई है. हालांकि उनका इशारा लिट्टे की तरफ था‌ और आज हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है.
बम धमाकों में अबतक जो 160 लोग मारे गए हैं, उनमें 9 विदेशी लोग भी शामिल हैं. श्रीलंका पुलिस ने ये जानकारी दी है. विदेशियों की मौत का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. क्योंकि श्रीलंका एक टूरिस्ट प्लेस है. यहां हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं.
कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल के प्रवक्ता डॉक्टर समिंदि समराकून ने बताया कि 300 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि हमले में तीन गिरजाघरों- कोलंबो के सेंट एंथनी, पश्चिमी तटीय शहर नेगेम्बो के सेंट सेबैस्टियन चर्च और बाटिकालोआ के एक चर्च को निशाना बनाया गया है. तीन अन्य विस्फोट पंच सितारा होटलों-शंगरीला, द सिनामोन ग्रांड और द किंग्सबरी में हुए.
श्रीलंका बम धमाकों में अबतक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं 350 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. ये हमला इस साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला है.
बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड में इस तरह का बड़ा हमला किया गया था. वहां क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद के अंदर घुसकर एक शख्स ने नमाज पढ़ रहे लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस हमले में करीब 50 लोगों की मौत हुई थी.
धमाकों के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आपात बैठक बुलाई है. कोलंबो और श्रीलंका की अलग-अलग जगहों पर सेना तैनात कर दी गई है.
मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब खबर मिल रही है कि बम धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 150 से ज्यादा लोग घायल है. बता दें कि इन बम धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.
श्रीलंका के पत्रकार आदित्य राय ने कहा है कि धमाकों के पीछे किसका हाथ है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. बल बलास्ट में करीब 250 लोग घायल हो गए हैं.
धमाकों के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि वे श्रीलंका में मौजूद भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं. हम स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं.



श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट के बाद मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. धमाकों में अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कई हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका में बट्टिकलोबा, नैगोंबो और कोलंबो के चर्चों में, वहीं होटल शांगरीला और किंग्सबरी सहित 3 होटलों में धमाके हुए हैं.
श्रीलंका सरकार थोड़ी देर बाद इन धमाकों को लेकर आधिकारिक बयान जारी करेगी. पुलिस के मुताबिक अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने बाकी जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
कोलंबो के एक चर्च में इतनी जोर से धमाका हुआ कि चर्च की छत पूरी तरह से उड़ गई. हर तरफ अफरा तफरी का माहौल है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. पुलिस बल के साथ राहत और बचाव कार्यों के लिए बल तैनात कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि धमाकों के बाद मृतकों की संख्या बढ़ गई है. इन धमाकों में 25 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार धमाकों की निंदा करते हुए कहा कि श्रीलंका में हुए भयावह विस्फोटों की निंदा करता हूं. हमारे क्षेत्र में इस प्रकार की बर्बरता के लिए कोई स्थान नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि भारत एकजुटता से श्रीलंका के लोगों के साथ है. मोदी ने कहा, ‘‘मारे गए लोगों के परिजन के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और घायलों के लिए हमारी प्रार्थनाएं हैं.’’



राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है, ‘’भारत श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों की निंदा करता है और देश के लोगों और सरकार को अपनी संवेदना प्रदान करता है. ऐसी संवेदनहीन हिंसा का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है/ हम श्रीलंका के साथ पूर्ण एकजुटता से खड़े हैं.’’
ये बम धमाके ऐसे वक्त किए गए हैं जब दुनिया में ईस्टर संडे का त्यौहार मनाया जा रहा है. धमाके में 5 चर्च को निशाना बनाया गया है. कहा जा रहा है कि श्रीलंका के समय के मुताबिक ये ब्लास्ट पौने 9 बजे हुए हैं.


बता दें कि ईस्टर संडे गुड फ्राइडे के तीन दिन बाद ईसा मसीह के फिर से जीवित हो जाने पर मनाया जाता है, जिसमें ईसाई लोग खुशी मनाने के लिए प्रभु भोज में भाग लेते हैं और एक-दूसरे के साथ खुशी मनाते हैं.
बता दें कि ईस्टर संडे गुड फ्राइडे के तीन दिन बाद ईसा मसीह के फिर से जीवित हो जाने पर मनाया जाता है, जिसमें ईसाई लोग खुशी मनाने के लिए प्रभु भोज में भाग लेते हैं और एक-दूसरे के साथ खुशी मनाते हैं.

बैकग्राउंड


कोलंबो: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित करीब 6 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. बताया जा रहा है कि 3 चर्च और 3 होटल के अंदर धमाके हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस बम धमाकों में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


दिग्विजय बोले- हिंदुत्व शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं, बाद में ट्विटर पर लिखा- सनातन हिंदू धर्म पर गर्व है


शहीद हेमंत करकरे पर विवादित टिप्पणी कर फंसीं साध्वी प्रज्ञा, EC के नोटिस का आज देना होगा जवाब


गुजरात में मंत्री और BJP नेता गणपत वसावा का विवादित बयान, राहुल गांधी को ‘कुत्ते का पिल्ला’ कहा


AAP से गठबंधन को लेकर हां-ना के बीच बोलीं शीला दीक्षित- दिल्ली में सातों सीटें जीतेगी कांग्रेस

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.